बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच सरकार और पुलिस के रवैये पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने बड़ा दावा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चिन्मय कृष्ण दास ने बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में रैली की थी. पुलिस ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने कहा, अभी-अभी मुझे हैरान करने वाली खबर मिली है. हिंदू साधु और इस मुश्किल समय में बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. उन्हें ढाका पुलिस की जासूसी शाखा ने गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार थम नहीं रहा है. इस महीने के पहले सप्ताह दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. यहां इस्कॉन मंदिर पर टिप्पणी के बाद हिंसा भड़की थी. शहर के कुछ हिस्सों में सेना की बुलाई गई. इस घटना को लेकर ये बात सामने आई थी कि एक मुस्लिम दुकानदार ने इस्कॉन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. इसके बादहिंसा भड़क गई. इसमें कई लोग घायल हुए थे.