स्वच्छ पार्क के अंतर्गत राजघाट उद्यान में चलाया गया विशेष अभियान एवं वृक्षारोपण
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। रविवार को ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत साकेत महाविद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान एवं जादूगर के करतबो के माध्यम से लता मंगेशकर चौराहा समेत कई स्थलों पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।इसके अतिरिक्त स्वच्छ पार्क के अंतर्गत राजघाट स्थित पार्क में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।पार्क में ‘एक वृक्ष माँ के नाम’ के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम अयोध्या नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने हेतु पूर्ण रूपेण प्रतिबद्ध है। वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत स्वच्छता हेतु श्रमदान, मलिन बस्तियों की सफाई,कुण्डों एवं तालाबों की सफाई,प्राचीन धरोहरों एवं विरासतों,बाजारों, राजकीय कार्यालयों,विद्यालयों, एवं व्यवसायिक क्षेत्रों,ढाबो सफाई मित्र सुरक्षा कैम्प का आयोजन आदि कार्यक्रम निर्धारित करते हुए वृहद स्तर पर साफ सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसी क्रम में 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 24×7 निरन्तर 155 घंटे की साफ सफाई का कार्यक्रम नियत है।आम जनमानस से भी अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपील की गयी है एवं इसके साथ साथ नियमित रूप स रोस्टरवार निगम द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान भी संस्था डिवाइन के सहयोग से चलाया जा रहा है।निगम सीमान्तर्गत सभी जनमानस से स्वच्छता के इस महाभियान में अपनी सहभागिता के साथ साथ अयोध्या को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने में आपकी भागीदारी एवं योगदान अत्यंत ही आवश्यक है।इस अभियान के दौरान अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पाण्डेय,मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक,राजेश कुमार झा तथा विजयेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।