फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फाइलेरिया उन्मूलन के तहत रामानंद बालिका इंटर कालेज में 352 छात्रओं एवं रामानंद बालक इंटर कालेज में 89 छात्रों को बूथ लगाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी। डा0 राजेश माथुर ने बताा कि छूटे हुए बच्चे फाइलेरिया की दवा जरुर खाये। इस दवा से कोई नुकसान नहीं होता है। प्रधानाचार्या रीता दुबे ने कहा कि मैंने लगे बूथ पर दवा का सेवन किया है मुझे कुछ नहीं हुआ आप लोग भी इस दवा का सेवन करें। इस दौरान पीसीआई से अनुपम मिश्र, प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, शिक्षिका दीपावली, कुमार स्वास्थ्य कार्यकर्ता महेंद्र, मनोज, असलम, अनिल, गजराज, अरुण, अरविंद, यूनुस, राजन, ऋषि आदि लोग मौजूद रहे।