मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए 20 मरीज चिन्हित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को सेवा धर्म समिति की ओर से निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्ररूल्लापुर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि हरि ओम अवस्थी एवं डॉ0 राजेश बाबू दुबे व अनिल अवस्थी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। डॉ0 जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर द्वारा आयी हुई टीम में डॉ0 राम शर्मा, डॉ0 रिया व अंकित द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में 72 मरीजों की जांच की गई। मोतियाबिंद आपरेशन के लिए 20 मरीजों को चयनित किया गया। सभी को नि:शुल्क व्यवस्था के साथ कानपुर ले जाया जायेगा और मोतियाबिंद का आपरेशन होगा और दवाइयां दी जायेगी और खानपान की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर व्यवस्थापक अविनाश सारस्वत उर्फ नीरज, अमन शुक्ला, डॉ0 आनंद शर्मा, कोषाध्यक्ष शैलजा सारस्वत, पंकज सारस्वत, सर्वेश आदि मौजूद रहे।