फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सांसद मुकेश राजपूत के भाई राजीव राजपूत के शांन्ति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा में जिले से आये समर्थकों व शुभचिंतकों ने पुष्पांजलि अर्पित करके दिवंगत आत्मा को शांति की कामना की। सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति परमात्मा से प्रदान करने की प्रार्थना की।
१६ नवंबर को बीमारी के चलते इलाज के दौरान राजीव राजपूत का निधन हो गया था। उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। राजीव मधुमेह से पीडि़त थे। जिस कारण आपरेशन के बाद इन्फेक्शन फैलने के कारण उनका निधन हो गया था। सांसद के पैतृक निवास पल्ला चोबदारान पर हवन पूजन हुआ। चंद्रावती इंटर कालेज रामपुर ढपरपुर में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेद मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने भी राजीव राजपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बुधवार को सभी दलों के लोगों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की। सांसद भतीजे राहुल राजपूत ने व्यवस्था देखी। इस अवसर पर विधायक नागेन्द्र सिंह, कुलदीप गंगवार, अमर सिंह खटिक, फतेहचन्द्र राजपूत, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, इलियास मंसूरी, सर्वेश अम्बेडकर, मनोज राजपूत, शमशाबाद ब्लाक प्रमुख के ससुर/प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत, पंकज राजपूत, सुधाशूं दत्त द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह राजावत, विमल कटियार, दिनेश मिश्रा, प्रधान विमल यादव, दिनेश मिश्रा, राकेश राजपूत, संजीव राजपूत, अनूप मिश्रा, आदित्य मिश्रा, धीरेन्द्र वर्मा, अभिषेक बाथम आदि मौजूद रहे।