फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जब किसी घर में कोई नवजात जन्म लेता है तो परिवार की खुशियां देखते ही बनती हैं, लेकिन अगर घरवालों को पता चले की बच्चे के पैर टेडे मेडे है तो सारी खुशी न जाने कहां चली जाती है। इसी को लेकर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जन्मजात दोष से पीडि़त बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। इसी को लेकर कानपुर से आए आर्थो डॉ राजेश वाजपेई ने लोहिया चिकित्सालय में क्लब फुट से पीडि़त बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया और डा0 नीरज को इस बारे में बारीकियां भी सिखाईं। अनुष्का फाउंडेशन से ब्रांच मैनेजर सैय्यद अली फैजान और क्लब फुट से पीडि़त बच्चे मौजूद रहे। लोहिया अस्पताल में शनिवार को अनुष्का फाउंडेशन से आलोक बाजपेयी ने क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का इलाज किया। अब तक 84 बच्चों का इलाज चल रहा है।