फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरु तेग बहादुर जूनियर हाईस्कूल गुरुद्वारा फतेहगढ़ में जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की काउंसलर ज्योति शर्मा के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए बालश्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को बताया गया की चाइल्ड ट्रैफिकिंग तथा बाल शोषण किस प्रकार किया जाता है उससे बचने के उपाय भी बताए और किसी को कोई समस्या हो तत्काल 1098 पर सूचित करें। चाइल्ड हेल्प लाइन आपकी सेवा में २४ घंटे उपलब्ध है, बच्चों को गुड टच बैड टच के साथ रास्ते में आने जाने में कोई समस्या हो तो तत्काल 1098 पर सूचना दे। सुपरवाइजर उत्तमा सिंह ने बच्चों को 112, 181, 1090 अन्य हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। केस वर्कर राहुल सिंह ने बच्चों को कन्या सुमंगला योजना वा अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिससे की सभी जरूरनमंद बच्चों को लाभ प्राप्त हो सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या शीतल सिंह और सभी शिक्षिका उपस्थित रही।