तम्बाकू नियंत्रण के प्रचार वाहन को सीएमओ ने दिखायी झण्डी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 सितम्बर से 02 माह तक तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कुल 09 दिवस जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लाक के कस्बे, गांव, आरोग्य मेला, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील थाना, चिकित्सालय आदि पर पहुंचकर प्रचार-प्रसार करेगा। पुलिस विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर जनपद के 800 विद्यालयों में जागरूकता शपथ आदि कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए तम्बाकू मुक्त घोषित कराये जाने हेतु कार्यवाही करायी जायेगी। पंचायतीराज विभाग से समन्वय स्थापित कर 100 गांवों को तम्बाकू मुक्त घोषित कराया जायेगा, साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा 150 आई0सी0 कैम्पेन शहरी व ग्रामीण स्तर पर कराया जायेगा। पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर 80 इन्फोर्समेन्ट कैम्पेन का आयोजन कराये जाने का कार्य किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि तम्बाकू में मौजूद 4000 जहरीले तत्व मानव शरीर में अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न करते है, इसमें बालों का झडऩा, मोतियाबिन्द, फेफडों का कैंसर, दिल की बीमारी आदि बीमारिया शामिल है। डा0 दलवीर सिंह ने बताया कि नशा छोडऩे हेतु मन में दृढ इच्छा होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सर्वेश यादव, कंचन बाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन0एच0एम0, रणविजय सिंह डी0सी0पी0एम0 आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *