मिली कई खामिया, जतायी नाराजगी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान लोहिया अस्पताल में हडक़ंप मच गया। निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्था बदहाल मिली। जिस पर उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगायी। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने मंगलवार रात लोहिया अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंच गए। एक एलटी व बालरोग विशेषज्ञ गायब मिलने पर अनुपस्थिति लगा दी। पुरुष अस्पताल के सीएमएस ने डीएम की मीटिंग की बात कही, तो कागजात मांग लिए। एक मरीज को प्राइवेट मेडिकल से दवाएं मंगवाकर लगाई जाती मिलीं। शाम होते ही अस्पताल में पानी खत्म होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पुरुष अस्पताल के सीएमएस को फोन करवाया, तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात बताई। एमएलसी ने इसकी जानकारी डीएम से ली, तो उन्होंने सीएमएस की कोई मीटिंग न होने की बात कह दी। वह यहां से महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में जा पहुंचे।इस दौरान एक मामला ऐसा भी मिली एसएनसीयू वार्ड में स्टाफ नर्स अमित गौतम ने 27 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन रजिस्टर पर उनकी 31 अगस्त की हाजरी लगी मिली है। इसके साथ ही तैनात चिकित्सक भी अनुपस्थित मिले। आनन-फानन में पहुंचे चिकित्सक शिवाशीष ने बताया कि भूख लगने पर ड्यूटी के बीच खाना खाने चला गया था। एसएनसीयू वार्ड में 28 दिन तक नवजात शिशु इलाज के लिए भर्ती किये जाते है। गैर जिम्मेदार चिकित्सक स्टाफ नर्सों के हवाले छोड़ जाते है अपनी जिम्मेदारी। इसी के चलते शुक्रवार की रात एक १३ दिन के नवजात शिशु की मौत हो गयी थी। ब्लड बैंक तैनात एलटी भी अनुपस्थित मिली। वहीं मरीजों ने टंकी में पानी न आने की शिकायत की। प्रांशुदत्त को निरीक्षण में कैमरे में बदं मिले। मरीजों ने शिकायत की कि पुरुष अस्पताल में बाहर से दवाई लिखी जाती है, जिस पर प्रांशुदत्त द्विवेदी का पारा चढ़ गया और उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व शासन को भेजी जायेगी।