फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसएन साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का शनिवार को समापन हुआ। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, छड़ी, कैलीपर आदि वितरित किये गये। संयोजक डा0 रजनी सरीन द्वारा सेवा केंद्र शिविर में दिव्यांग मरीजों को उपकरण वितरित किये गये। जयपुर की भगवान दिव्यांग सहायता समिति संस्था द्वारा विशेषज्ञ ईएनटी स्पेशलिस्ट डा0 शिखर सक्सेना व उनकी टीम ने मरीजों को ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग उपकरण व दवाइयां एवं मशीने वितरित की। एसएन साध ट्रस्ट के ट्रस्टी राकेश साध, चमकेश साध के सहयोग से शिविर का आयोजन हुआ। डा0 कार्तिकेय सिंह, डा0 केजी बाथम ने अपनी सेवायें दी। तीन दिवसीय शिविर में 457 लोगों ने रजिस्टे्रशन कराये। जिसमें 65 ट्राई साइकिल, 42 व्हील चेयर, 53 छड़ी, 48 कैलीपर, 36 कृत्रिम पैर, 9 कृत्रिम, 69 वैशाखी, 26 वॉकर, 73 जोड़ी जूते, 175 कान की मशीन दिव्यांगों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी। साथ में दिव्यांगों के तीमारदार भी मौजूद रहे। इस दौरान मधु साध, प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल बाथम, विजय कुमार, आकाश सिंह, शीष मल्होत्रा, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, नरेश, जगदीश, रोविंग साध, शेखर साध आदि ने शिविर में सहयोग किया।