भाकियू श्रमिक जनशक्ति की किसानों ने ली सदस्यता

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव के निर्देशन में ग्राम आवाद नगर महरुपुर सहजू दुर्गा पैलेस में सदस्यता अभियान चलाया गया। मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु सिंह भूरे एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र बांटे। भाकियू बलराज गुट के डॉ0 प्रदीप कुमार, तस्लीम मंसूरी, केशव पाल, अब्दुल कुद्दूश, ब्रहम्माशरन, सोनपाल, कमल कुमार, बृजेश कुमार आदि कई पदाधिकारियों ने बलराज गुट से इस्तीफा देकर भाकियू श्रमिक जनशक्ति की सदस्यता ग्रहण की। डॉ0 प्रदीप कुमार को मंडल उपाध्यक्ष, केशव पाल को जिला महामंत्री, गोविंद सक्सेना तहसील उपाध्यक्ष, मोहम्मद अहमद ब्लॉक उपाध्यक्ष, ब्रहम्माशरन जिला प्रवक्ता, जैनुल खान जिला मीडिया प्रभारी, आकाश यादव जिला महामंत्री, बृजेश जोशी ब्लॉक सचिव, सोनपाल वर्मा ब्लॉक सचिव, अजीत यादव तहसील उपाध्यक्ष, जैनुल खान जिला मीडिया प्रभारी, अब्दुल कुददूस जिला सचिव, कमल कुमार को ब्लॉक सचिव, राघवेंद्र कुमार तहसील महामंत्री आदि को बनाया गया है और नियुक्ति पत्र बांटे गये। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान मोहम्मद अहमद, गोविंद कुमार, संदीप कुमार, राहुल सक्सेना, सुरजीत सिंह यादव, तस्लीम मंसूरी, बलराम पाल, मंजीत पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *