फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेन्ट्रल कमाण्ड लखनऊ में सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में थल सेना अध्यक्ष जर्नल उपेन्द्र दुबे ने कई पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। जनपद फर्रुखाबाद के सेवानिवृत्त कैप्टन उदयराज सिंह चौहान को लखनऊ में हुए समारोह में प्रशस्ति पत्र व सीओएएस मेडल देकर सम्मानित किया। इस तरह का मेडल पाना सेना में गौरव की बात है। अपने पद पर रहकर उच्च अधिकारियों से इस तरह का मेडल पाकर गौरवांवित महसूस करते है, लेकिन यह उपलब्धि सेवानिवृत्त कै0 उदय राज सिंह को मिली है यह जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्हे सम्मानित होने पर पूर्व सैनिकों ने उन्हे बधाई दी और कहा कि सैन्य सेवा के दौरान उन्होंंने अहम योगदान दिया था। जिसके चलते इस उपलब्धि से उन्हे नवजा गया है।