फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की समीक्षा बैठक नेकपुर स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान एवं स्व: महेंद्र सिंह टिकैत के जन्म दिवस को लेकर के दिशा-निर्देश दिए गए। जोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि जिन-जिन पदाधिकारियों को सदस्यता बुक दी गई है वह समय से जमा करें। उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर को गन्ना संस्थान डालीबाग लखनऊ में स्व0 महेंद्र सिंह टिकैत के जन्म दिवस के उपलक्ष में सभी उपस्थित हो। जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि जो लक्ष्य जनपद को सदस्य बनने के लिए दिया गया है उसे हम हर हाल में हासिल करेंगे। जिला विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता अजय कटियार ने भी विचार रखे। इस अवसर पर अशोक यादव, सुबोध कुमार, कृष्ण गोपाल मिश्रा, अभय यादव, मितेश कुमार सिन्हा, शिवराम सिंह, संजय यादव, विजय कटियार, बबलू खटीक, सुग्रीव सिंह पाल आदि मौजूद रहे।