स्वर्गधाम पर अब कफनखसोट लोग नहीं कर सकेंगे अवैध वसूली

प्रधान व संभ्रांत लोगों की बैठक में निर्धारित कर दिया गया शुल्क
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट स्थित स्वर्गधाम शमशान घाट पर जनपद के संभ्रांत लोगों एवं सोता बहादुरपुर ग्राम सभा जिसके अंतर्गत शमशान घाट आता है वहां के प्रधान, सेक्रेट्री और पंचायत मित्र एवं अन्य लोगों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे स्वर्गधाम शमशान घाट पर जो वर्षों से अवैध वसूली की जा रही थी और पिछले दिनों से बंद करा दी गई थी और भविष्य में कोई पुन: इस प्रकार से अवैध वसूली न कर पाए इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया। घाट नि:शुल्क रहे साथ ही साथ घाट पर अंतिम संस्कार में सहयोग करने वाले वाल्मीकि समाज के लोग भी अंतिम संस्कार करने वाले के परिजनों के साथ में अनाप सनाप पैसा वसूलते थे। उसके भी संबंध में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि इनको 251 रुपए से अधिक नहीं दिए जाएंगे। घाट पर काम करने वाले बाल्मीकि समाज के समस्त कर्मचारियों को बुलाकर उनको इस संबंध में बता दिया गया और उन्होंने भी अपनी सहमति प्रकट की। अब हम लोग किसी के भी अंतिम संस्कार करने के बाद वहां की साफ सफाई के लिए मात्र 251 रुपए ही लेंगे, जबकि पहले यही लोग अंतिम संस्कार करने वाले पारिवारिक जनों के साथ में 1000-1500 रुपये लेते थे। शमशान घाट पर नाव चलाने वाले नाविकों के द्वारा भी अंतिम संस्कार के बाद जो विसरा गंगा जी में प्रवाहित करने के लिए ले जाया जाता था उसके भी इन लोगों के द्वारा मनमाने रुपए वसूले जाते थे। बैठक में इसके लिए भी प्रस्ताव रखा गया और सर्वसम्मति से100 रुपये इनके तय किए गए और इन लोगों को बुलाकर बैठक के निर्णय से अवगत कराया गया कि आप किसी से भी 100 रुपये से अधिक नहीं लेंगे इस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक को संबोधित करते हुए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति अपने किसी परिजन या सगे संबंधी के अंतिम संस्कार के लिए जब शमशान घाट आता था तो उसके साथ में यहां पर मौजूद अराजकतत्वों का गैंग अनापशनाप वसूली करता था, क्योंकि इसके लिए कोई कहने सुनाने वाला नहीं था। यदि लोगों ने शिकायत भी की तो उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूर्व में समाज के कई जागरूक लोगों ने यहां से लेकर शासन स्तर तक संसार घाट के वसूली के लिए शिकायतें की पर इन लोगो की अवैध वसूली बंद नहीं हुई। आप सब लोगो के सहयोग से इन अराजकतत्वों की वसूली को बंद कराया गया। बैठक में उपस्थित सत्यपाल सिंह प्रगल्भ ने प्रस्ताव रखा कि घाट पर नाव चलाने वाले भी विसरा गंगाजी में प्रवाहित करने वालों से 500-700 रुपया तक वसूलते हैं। उनके प्रस्ताव पर नाव चालकों को सिर्फ इस कार्य के लिए 100 रुपए देने का प्रस्ताव पारित किया गया सभी नाव चलाने वाले लोगों ने इस पर अपनी सहमति दी कि अब 100 रुपए से ज्यादा हम लोग नहीं लेंगे। समाजसेवी विष्णु नारायण अरोड़ा ने घाट पर चारों तरफ फैला कूड़ा करकट, गंदगी और शमशान घाट पर बने बरामदों और शेडो के जीर्णशीर्ण होने पर बहुत दुख व्यक्त किया कि कितना सुंदर घाट लगता था आज इसकी क्या दशा हो गई। विष्णु नारायण अरोड़ा ने सभी से मदद की अपील करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से अपने स्वर्गधाम को एक बार फिर से स्वर्गधाम बनाकर रहेंगे। इस मौके पर रामदास गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के कोमल पांडे, सोता बहादुरपुर ग्राम प्रधान नसरुद्दीन, विशाल गंगवार, नीरज दुबे, मोहित खन्ना, सौरभ पाण्डेय ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सेक्रेटरी अतुल अग्निहोत्री, विनय दीक्षित, सनी गुप्ता, अनुज तिवारी, राजा मिश्रा, प्रताप श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, राजीव वर्मा, सत्यनारायण शाक्य, बाबू भाई, रंजीत कुमार, आशानाथ बाबा, गोविंद बाथम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *