स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सुदृढ़ व गुणवत्तापूर्ण बनाने को आगे आएं निजी अस्पताल

36 निजी अस्पतालों के संचालकों ने लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संयुक्त प्रयास से शहरी क्षेत्र में परिवार कल्याण समेत अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सुदृढ़ व गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में द चैलेंज इनिशिएटिव (टीसीआई) व पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया की बैठक एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दलवीर सिंह ने की। शहरी क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रमों व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में निजी अस्पतालों और निजी चिकित्सकों की अहम भूमिका पर चर्चा हुई। बैठक में जनपद के 36 निजी अस्पतालों से प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। डॉ0 दलवीर सिंह ने नगरीय निजी क्षेत्र की मातृ शिशु स्वास्थ्य की रिपोर्टिंग स्थिति साझा की और उसमें सुधार का सन्देश दिया। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य संकेतकों की रिपोर्ट हेल्थ मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम पोर्टल पर समय से साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने के लिए निजी सेवा प्रदाताओं की अधिक भागीदारी की आवश्यकता है। डॉ0 सर्वेश यादव ने भी कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सही मायने में धरातल पर उतारने में निजी अस्पतालों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने जन्म के समय बच्चों को दी जाने वाली टीके की डोज व नियमित टीकाकरण के बारे में भी बताया और वैक्सीन की उपलब्धता पर भी चर्चा की। डॉ0 राजेश चन्द्र माथुर ने पुरुष नसबंदी में जिले की स्थिति पर प्रकाश डाला। बैठक में डॉ0 दीपक कटारिया, कंचनबालाला, नौशाद अली, अनुज कुमार, विनोद कुमार, राजीव पाठक, हिमांशु, चन्दन, डीसीपीएम, एचएमआईएस ऑपरेटर, सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *