मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज प्रांगण में 9वें आयुर्वेदिक दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 24.10.2024 को वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बैच 2023, 2022, 2021, 2020 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का वितरण 29.10.2024 धनवन्तरि दिवस के दिन किया जायेगा। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में कॉलेज प्राचार्य प्रो0 डॉ0 अंजना दीक्षित, प्रो0 डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ0 भारतीय पांचाल, डॉ0 आनन्द बाजपेयी, डॉ0 पीयूष माधव आदि शिक्षकों ने योगदान दिया।
शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (९वां आयुर्वेद दिवस) के अनुसार पी0जी0 स्कॉलर के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एवं ९वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज प्राचार्य प्रो0 डॉ0 अंजना दीक्षित, प्रो0 डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 देवाशीष विसवाल, डॉ0 विजय मोहन गुप्ता, डॉ0 निरंजन एस0, डॉ0 सीबा प्रसाद मिश्रा, डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, डॉ0 बिघ्नेश्वर, डॉ0 सुमन कुन्दू, डॉ0 स्वेता यादव, डॉ0 संकल्प सिंह, डॉ0 अंकिता शर्मा, डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 शिवओम दीक्षित, डॉ0 भारती पांचाल, डॉ0 अविधा सिंह, डॉ0 सौम्या, डॉ0 भाग्यश्री, डॉ0 शिल्पा विस्ट एवं कार्यक्रम के संचालक विभाग स्वास्थ्यवृत्त एवं योग के डॉ0 अरुण पाण्डेय समेत सभी शिक्षकगण और अनूप कुमार, प्रवीन कुमार एवं छात्र-छात्राओं ने रैली को सफल बनाया और साथ ही कालेज प्रांगण में बने सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो भी खिंचवाई।