फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाज का सच आगे लाकर समाज को सुधारने में महती भूमिका अदा करता है। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा जिला मंत्री विजय अवस्थी ने पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सेवा निवृत्तों का सम्मान करके मन को अनुभूति मिलती है। जो अपने कई वर्ष लोगों की सेवा कार्य में दिये। फिर वह लोग सेवानिवृत्त हुए। उन्हें सम्मानित करना एसोसिएशन का दायित्व है। जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ पर हुये कार्यक्रम में पत्रकार चंद्रशेखर कटियार को सम्मानित किया गया। स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त सतीश अहिरवार, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, ओपेन्द्र कुमार बाथम, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विमल अग्निहोत्री, राम नरेश यादव को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विजय अवस्थी, उमेश गुप्ता, रत्नेश शुक्ला, राजू टंडन, ओम प्रकाश सैनी, अवधेश कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।