शीतला माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सचिन कटियार, महामंत्री बने सुधीर कटियार

निवर्तमान अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राचीन सिद्ध पीठ बढ़पुर देवी मंदिर में मां शीतला देवी सेवा समिति का गठन किया गया। सर्व समिति से अध्यक्ष सचिन कटियार को चुना गया व उपाध्यक्ष संजय कटियार, विजय कटियार, विनीत कटियार, कुलदीप कटियार, अंकुर गुप्ता, रानू कटियार को चुना गया। वहीं महामंत्री सुधीर कटियार को चुना गया। मंत्री पद पर सुरजीत कटियार, सौरभ मिश्रा, अतुल कटियार, नरजीत कटियार, विष्णु दयाल सैनी, अंकुर कटियार, संजीव कटियार, अमित कटियार, रितेश वर्मा, सनी कटियार, अमन कटियार को रखा गया। वहीं कोषाध्यक्ष पर अंकुर कटियार व मीडिया प्रभारी मोनू कटियार, सदस्य पद पर पिंकू कटियार, पंकज कटियार, विकास कटियार, अमित वर्मा, बाशु कटियार, पवन मिश्रा, विक्रांत पाठक, नितिन यादव, वरुण कटियार, लालू कटियार, राजेश जाटव, दीपक सक्सेना, नंदन सैनी, उत्कर्ष दीक्षित, आकाश सैनी, हर्षित दुबे, आशीष दिवाकर, निखिल श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा, सनी कटियार को चुना गया। संरक्षक मंडल में पूर्व अध्यक्ष भीम प्रकाश कटियार, विजय प्रताप, विजय यादव, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, चंद्रशेखर कटियार, सुरेंद्र सिंह गुड्डू भैया, अजय कटियार, महेंद्र कटियार, राजीव अग्रवाल, राजीव बाजपेई, संजू कटियार, सुमित कटियार, धनंजय कटियार, डॉ0 भानु कटियार, ज्ञानेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, राजीव कटियार, अनुज प्रताप सिंह, हरनाथ शाक्य, जगत मिश्रा, हरवीर यादव, बीनू कटियार, पियूष गंगवार, बल्ले सैनी, धर्मेंद्र कनौजिया, मधुर कटियार, धीरेंद्र वर्मा को चुना गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला व माता का पटका पहनकर सम्मानित किया गया। बैठक में यह संकल्प लिया की मंदिर को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *