समाज युवाओं को अच्छे संस्कार दे

साध समाज की दो दिवसीय ज्ञान वार्ता सत्संग प्रारंभ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साध समाज सधवाड़ा चौकी में ज्ञान वार्ता सत्संग का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में युवा पीढ़ी के लिए ज्ञान वार्ता आवश्यक बताया। इस ज्ञान वार्ता में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से साध समाज के सैकड़ो लोगों नें ज्ञान की चर्चा की। सत्संग में कहा गया कि मालिक ने जो जीवन दिया उसमे सदकर्म चौरासी योनियों से मुक्ति के उपाय बताए और अच्छे समाज में युवाओं को अच्छे संस्कार देने की बात कही गई।
ज्ञान वार्ता में प्रातकाल से शवासा सुमिरन व ज्ञान वार्ता में चर्चा हुई। वार्ता के दौरान सतुगुरू, मालिक, दाता की ज्ञान वाणी, जीवन में साधना, जीवन मुक्ति के उपाय बताए गये। दिल्ली से आये विजय फूल साध ने मानव जीवन का उद्देश्य, चौरासी लाख योनियों से मुक्ति के लिए मालिक की साधना, युवा पीढ़ी के लिए सत्संग आवश्यक बताया। साध समाज के नियमो के अनुसार चलने का आवाह्न किया। हरियाणा राज्य से लक्ष्मण साध, बलवीर साध, रनवीर साध, राजेंद साध, दिल्ली से केशवभान साध, नरेश साध, नामदेव साध, हेमंत मानी साध, अनिल साध, सुनील कुमार साध मौजूद रहे। व्यवस्था राजकुमार साध, कांजी साध, अंकित साध, रोमिस साध, शनिभान साध, रेवीनस साध, गुलशन साध ने देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *