मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व फार्मासिस्ट दिवस मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल में फार्मासिस्टों ने केक काटकर मनाया। मुख्य अतिथि रजत कुमार पाण्डेय, चीफ फार्मासिस्ट चक्र सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के भागीदार, अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) द्वारा आयोजित किया जाता है, यह दिवस हर जगह स्वस्थ समुदायों के निर्माण में फार्मासिस्टों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देने और उसका जश्न मनाने का दिन है। विद्यार्थियों ने संगोष्ठी, कार्यशालाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया। फार्मासिस्टों की भूमिकाएं, चुनौतियां आदि की सराहना की गई। दवाओं के सही उपयोग, खुराक, रोगी की देखभाल के महत्व पर विशेष ध्यान दिया गया। सेहत की बात जहां आती है वहां, फार्मासिस्ट का नाम जरूर लिया जाता है। फार्मासिस्ट समाज को सेहतमंद रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। फार्मासिस्ट देश-विदेश में स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं। देश में हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। आज देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस दिन को मनाया जा रहा है। मरीजों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने और फार्मा से जुड़े लोगों का हौंसला बढ़ाने के लिए हर साल इस दिन को मनाया जाता है। इस अवसर पर डीपीए जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव अर्पित कटियार, साई मीर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ0 धर्मेंद्र जिलाध्यक्ष एबीपी विवेक कुमार यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा मंच संचालक बढ़पुर ब्लाक अध्यक्ष अशर खां कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश कुमार नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक अर्पित यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *