धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जेएस गु्रप ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा संचालित शकुंतला देवी कॉलेज आफ फार्मेसी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। थीम फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर चक्र सिंह यादव जिला फर्रुखाबाद एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष डॉ0 शैलेंद्र सिंह यादव एवं चेयरपर्सन डा0 सुनीता यादव रहीं। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट से संबंधित रंगोली एवं पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिता हुई। जिसमें विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया की फार्मासिस्ट ही जीवन रक्षक दवाओं का निर्माण करता है और फार्मेसी के माध्यम से जन समुदाय तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाने का कार्य करता है। विशिष्ट अतिथि डॉ0 सुनीता यादव ने कहा कि समाज को स्वस्थ्य रखने में चिकित्सको के साथ साथ फार्मासिस्टो की भी बड़ी भूमिका होती है, आज फार्मासिस्ट विश्व के चिकित्सा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य कर रहा है और वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर रहे है। निदेशक डॉ0 प्रवीण गुप्ता ने बताया कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं के महत्वपूर्ण अंग है और विश्व स्वास्थ्य में फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला की एक फार्मासिस्ट कैसे अपना योगदान विश्व के स्वास्थ्य में कर सकता है। विभागाध्यक्ष मोनिका पटेल ने महिला फार्मासिस्टों से आग्रह किया को वो भी फार्मेसी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिसमें गु्रप डांस, सोलो डांस, भाषण इत्यादि रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालक सुनील कुमार वर्मा ने फार्मासिस्ट की विश्व स्वास्थ्य में क्या उपयोगिता है एवं बिना फार्मासिस्ट के एक स्वस्थ तंत्र की क्या परिकल्पना की जा सकती है, इस पर अपने विचार व्यक्त किया। संयोजन निदेशक डॉ0 प्रवीण गुप्ता ने किया। संचालन सुनील कुमार वर्मा एवं डॉ0 पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर ऋषभ मिश्रा, अभय कुमार व राम निवास, शमीम खान, इंद्रेश कुमार, हिमानी गुरु रानी, अनुज कुमार, रजनीश कुमार, अंकित कुमार, इंदिरा बरला व कुमार धनंजय, संसाधन प्रबंधन अधीक्षक विशाल कटियार, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार व सहायक अभिषेक गौतम आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *