फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज़। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पांचाल घाट गंगा तट पर लगे मेला श्री रामनगरिया का औचक निरिक्षण कर जायजा लिया।
पांचाल घाट गंगा तट पर लगे मेला श्री रामनगरिया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पहुंचे और मेले का जायजा लिया। एसपी ने गंगा तट पर लगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में थाना और चौकियां बनाई जा रही हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात कर दी गई है, और भी गाड़ियां बाहर से मंगाई है। 10 फरवरी तक बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल भी मिल जाएगा। जिसे मेला क्षेत्र में तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 8 पुलिस चौकियां और एक थाना मेला क्षेत्र में बनाया जाता रहा है। इस बार पुलिस चौकियां 8 से अधिक बनेगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय सहित कादरीगेट थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।