श्रीराम की नगरी में मूर्ति तस्कर कर रहे थे हनुमान जी की तस्करी का प्रयास

तस्कर गिरोह के सदस्यों को दबोचने में रौनाही पुलिस तथा स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिले की रौनाही थाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मूर्ति तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करने की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए सदस्यों के कब्जे से हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई है जिसकी अनुमानित करीब पचास लाख रूपए बताई जा रही है। संयुक्त टीम की इस कामयाबी को साझा करने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन्स सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना रौनाही व जनपदीय स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखौरी तिराहा के पास चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान जब तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से नीले रंग के पिटठू बैग में एक पीली धातु की श्री हनुमान जी की मूर्ति बरामद हुई। इस सम्बन्ध में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि यह मूर्ति हमारे गैंग के सरगना गोलू पाण्डेय द्वारा दी गई है और उनके द्वारा कहा गया कि इसे लखनऊ ले कर आओ,हम लखनऊ में ही मिलेंगे।गोलू पाण्डेय द्वारा उक्त मूर्ति का एक हिस्सा नमूने के रूप में लखनऊ भेजा गया था,जहां से जानकारी प्राप्त हूई कि उक्त मूर्ति अष्टधातु की है तथा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में है।आज हम लोग गोलू के ही बुलाने पर इसे लखनऊ बेचने हेतु ले जा रहे थे।उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम कृष्णा कुमार,आदर्श उपाध्याय तथा मनीष कुमार है जो क्रमशः पूराकलंदर,बीकापुर तथा तारून थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।श्री चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक अष्टधातु की श्री हनुमान जी की मूर्ति जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब पचास लाख रूपए बताई जा रही है,तीन मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।उन्होंने बताया कि इन तीनों अभियुक्तों में से कृष्णा कुमार के विरुद्ध एक मुकदमा, आदर्श उपाध्याय के विरुद्ध एक मुकदमा तथा गोलू पाण्डेय के विरुद्ध करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जिनमें गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी शामिल है। इसके अलावा अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानो और जनपदों से जानकारी की जा रही है।श्री चौधरी ने बताया कि गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रौनाही पंकज कुमार सिंह,स्वाट सर्विलांस टीम प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक आलोक कुमार यादव,बृजेन्द्र नाथ मिश्रा,स्वाट/सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी देवाशीष सिंह,प्रमोद कुमार पाण्डेय,सौरभ सिंह,इंद्रेश यादव बालेंद्र सिंह,आरक्षी अश्वनी राय, अंकित राय,अरूण यादव,सचिन शर्मा,शेखर चौरसिया,शशिकान्त यादव,आनन्द प्रजापति,सुनील यादव,आनन्दधर तिवारी, अभिषेक कुमार यादव,सर्वेश कुमार यादव,अनन्त कुमार यादव व मुनीश कुमार शामिल रहे।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *