फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नौकरी के नाम पर युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने फतेहगढ़ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार शिवेंद्र सिंह पुत्र स्व0 उदयवीर सिंह निवासी बिजाधरपुर ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके अशोक कुमार पाल पुत्र नन्हें लाल पाल निवासी म0नं0 1/386 मोहल्ला हाथीखाना थाना कोतवाली फतेहगढ़ से अच्छे संबंध थे। मैंने अशोक कुमार पाल व उनके पुत्र अचलेश पाल और अमनपाल के कहने पर 1 लाख 80 हजार रुपये यह कहते हुए ले लिये कि मैं तुम्हारी नौकरी बिजली विभाग में जेई के पद पर लगवा दूंगा। रुपये लेने के बाद उन्होंने नौकरी नहीं लगवायी। जब मैंने पैसा मांगा, तो पैसा देने में भी आनाकानी करने लगे। ज्यादा कहने पर एक चेक संख्या-18880 दिनांक 03.05.2024 को दी। जब मैं उक्त चेक बैंक में लगायी, तो खाते में पैसा न होने की वजह से वापस कर दी गयी। ऐसे करते करीब तीन माह गुजर गये। जब मैंने पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी, तो कहा कि मेरी नौकरी चली गयी। जिस पर पुन: चेक संख्या 188815 दिनांक 02.082024 को दो। जब मैंने उक्त चेक को अपने खाते में लगाया, तो पुन: चेक बाउंस हो गयी। जब मैंने अशोक कुमार पाल से कहा, तो वह धमकी देने लगे। जिस पर दिनांक26.09.2024 को सुलह समझौता केंद्र में वाद दायर किया। जिसका नोटिस उनके घर गया, तो उनके बड़े लगे अमनपाल का मेरे मेरे मोबाइल पर फोन आया और धमकी दी कि अगर तू पैसे मांगेगा, तो तुझे जान से मार दूंगा। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।