उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां नेशनल हाईवे पर टेंपो और कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसा इकौना के पास शनिवार को नेशनल हाईवे 130 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ा. हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गईं. हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी की स्थिति रही. इस हादसे में टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.वहीं, कार का अगला हिस्सा सबसे ज्यादा डैमेज हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे को लेकर हाईवे पर कुछ देर के लिए भीड़ जमा हो गई. लगभग जाम जैसी स्थिति हो गई. हालांकि, पुलिस के आने के बाद लोग अपने घरों की ओर चले गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में हादसे की प्रमुख वजह दोनों वाहनों की तेज स्पीड है. हालांकि, अधिकारी ने ये भी माना कि हो सकता है कि गाड़ियों में कोई तकनीकी गड़बड़ी हो. मृतकों के परिजन को सूचना भेज दी गई है. दोनों गाड़ियों के वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. चिकित्सक ने टैंपो सवार इकौना थाना क्षेत्र के पांडेय पुरवा निवासी लल्लन (44) पुत्र सूबेदार व बरईपुर निवासी ननके यादव (30) पुत्र मंगल प्रसाद तथा बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर सेवनाहे निवासी रफीक (40) पुत्र इद्रीस को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल कार सवार सहित पांडेय पुरवा निवासी सुबेदार (70) पुत्र हीरालाल, थाना कोतवाली देहात बहराइच के धरसवा निवासी नागेश्वर प्रसाद (48) पुत्र सतगुरु, पयागपुर के वीरपुर सेवनाहे निवासी साकिरा बानो (35) पत्नी सलमान व पांडेय पुरवा निवासी शिवराम (22) पुत्र पाटनदीन को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
घटना का सीएम ने लिया संज्ञान जताया दुख
इकौना के मोहनीपुर में हुए सड़क हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा उन्हें आर्थिक सहायता देने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने डीएम व एसपी ने तत्काल मौके पर जाकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने तथा उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।