फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लूट के मामले में वांछित 25 हजार के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
30 अगस्त 2022 को थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला सरदार खां निवासी मनोज कुमार गंगवार पुत्र स्व0 बृजभूषण सिंह ने दर्ज कराये मुकदमे में दर्शाया था कि मेरी मां व पुत्री घर पर अकेली थी, तभी एक व्यक्ति घर के अंदर आकर बोला कि पीतल व तांबे के बर्तन साफ करवा लीजिए। जिसके बाद मां ने पूजा करने वाला तांबे का लोटा साफ करने के लिए दिया। जिस पर आरोपी ने लोटा को चमका दिया और आवाज देकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया था। इस दौरान आरोपियों ने तमंचा दिखाकर मां से सोने की चूडिय़ां उतरवा ली और पुत्री के साथ मारपीट कर सोने की चैन लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। पुलिस की जांच में संजय शाह पुत्र सिकंदर शाह निवासी लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार, गौतम शाह, दिलीप कुमार शाह पुत्र सरजुक शाह , विजेन्द्र शाह पुत्र प्रदीप शाह निवासी उपरोक्त के नाम सामने आये थे। पुलिस संजय शाह, गौतम शाह, दिलीप को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। मऊदरवाजा प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार ने अपनी टीम के साथ आरोपी विजेन्द्र शाह पुत्र प्रदीप शाह निवासी लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।