मौके पर सीओ व थानाध्यक्ष ने पहुंचकर की पड़ताल
पुलिस ने आरोपी को रायफल सहित किया गिरफ्तार
पीडि़त ने चार लोगों के खिलाफ नामजद दी तहरीर
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। प्रदेश में सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। अपराधियों में कानून का भय नहीं दिखाई दे रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण थाना अमृतपुर क्षेत्र के फखरपुर में देखने को मिला। जहां गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहशत में आ गया।
जानकारी के अनुसार पीडि़त शिवदत्त तिवारी पुत्र छोटेलाल तिवारी निवासी फकरपुर थाना अमृतपुर का मूल निवासी है और वर्तमान में गांव का प्रधान है। रविवार को सायं करीब ४ बजे गांव के लल्ला बाबू पुत्र श्रीनिवास एवं सुनीलदत्त तिवारी पुत्र यदुनाथ, ब्रह्मदत्त पुत्र बच्चनलाल, सौरभदत्त पुत्र ब्रह्मदत्त व विशुनदत्त पुत्र बच्चन लाल के मध्य खेत के विवाद को लेकर पीडि़त के दरवाजे पर बातचीत हो रही थी। इतने में उक्त सुनीलदत्त तिवारी, ब्रह्मदत्त, सौरभदत्त, विशुनदत्त ने पीडि़त के ऊपर झूठा पक्षपात का आरोप लगाया। नाराज होकर अपने घर से सुनीलदत्त, सौरभदत्त, विशुनदत्त अपने हाथों में लाइसेंसी रायफल लेकर ब्रह्मदत्त तमंचा लेकर और चारों लोगों ने पीडि़त व उसके पुत्र को जान से मार डालने की नियत से एक राय होकर घेर लिया और सुनीलदत्त जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। सुनीलदत्त के द्वारा चलायी गयी गोली पास में खड़े शिवदत्त तिवारी के पुत्र अनुपम तिवारी के लगी। पीडि़त भयभीत होकर गिर गया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी और लोग दहशत में आ गये। घायल को सीएचसी राजेपुर ले जाया गया। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर ही अधिवक्ता सुनील को मय राइफल के गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके पर पड़े दो खोखा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर का पुलिस ने बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है तथा साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। तहरीर मिल गयी है। मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। घटना के समय मौके पर रविदत्त तिवारी पुत्र छोटेलाल व प्रकाशचंद्र पुत्र श्रीवास्तव व संदीप पुत्र हरिदत्त, लल्लाबाबू पुत्र श्रीवास्तव निवासीगण फकरपुर मौके पर मौजूद थे।