लखनऊ, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश में यूं तो भैंस,कुत्ते,बाइक,साइकिल, मोबाइल,पर्स सहित अन्य वस्तुओं की चोरी की रिपोर्ट सुर्खियां बन चुकी हैं,लेकिन इस बार चोरी की जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वो बेहद चौंकाने वाली है।इस बार हेलमेट चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने हेलमेट चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। मामला राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली से सामने आया है। बताते चलें कि वकील प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपना हेलमेट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।राजधानी के मध्य में स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) में 17 अगस्त को प्रेम प्रकाश पांडेय एक नोटिस की रजिस्ट्री करने गए थे।वहीं कैंपस में उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और काले रंग का हेलमेट भी उसी पर रख दिया।प्रेम प्रकाश पांडेय जब बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उनका हेलमेट चोरी हो चुका था। प्रेम प्रकाश पांडेय ने जब आस-पास के लोगों से हेलमेट के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि उनका हेलमेट दो लोगों ने उठा लिया था।इसी दौरान प्रेम प्रकाश पांडेय की नजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर गई।जब सीसीटीवी कैमरे खंगालने की कोशिश की तो प्रेम प्रकाश पांडेय को रोक दिया गया और उनसे बोला गया कि बिना रिपोर्ट दर्ज हुए वह सीसीटीवी कैमरे नहीं देख सकते।इसके बाद प्रेम प्रकाश पांडेय ने पुलिस से मामले की शिकायत की और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। मगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया।ये देख प्रेम प्रकाश पांडेय कोर्ट चले गए।लखनऊ कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई हुई और आखिर में कोर्ट ने पुलिस को हेलमेट चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दे दिए।कोर्ट के आदेश के बाद हजरतगंज पुलिस ने हेलमेट चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया। वकील प्रेम प्रकाश पांडेय ने शनिवार को इस मामले को जानकारी देते हुए कहा कि उनका हेलमेट लखनऊ जीपीओ के A-5 और A-6 काउंटर के बीच से चोरी हुआ था।पांडेय ने कहा कि हेलमेट 1 साल से ज्यादा पुराना है।हेलमेट न तो किसी खास मौके पर खरीदा था और न ही किसी ने उन्हें वह गिफ्ट में दिया था,लेकिन राजधानी में सरकारी दफ्तर के अंदर से हेलमेट चोरी होना यकीनन एक गंभीर मुद्दा है।पांडेय ने कहा कि चोरी हुए हेलमेट की कीमत उन्हें याद नहीं है। प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि मैं सिस्टम से परेशान हूं और मुझे मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।हेलमेट चोरी होने से मैं आहत नहीं हूं,लेकिन सिस्टम की तरफ से की गई देरी ने मुझे आहत किया है। हजरतगंज एसएचओ विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (घर या ट्रान्सपोर्ट के साधन या पूजा स्थल आदि में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।बता दें कि अब हजरतगंज पुलिस हेलमेट चोरों की तलाश कर रही है।पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।हेलमेट चोरों की तलाश को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है।ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है।