(हरदोई ) कछौना। एक महिला ने गांव के ही युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर मदरसे में ले जाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके भाई की हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका जताई है। महिला ने तीन लाख रुपये भी ठगे जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कछौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि सात साल पहले गांव का राजीव नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे एक मदरसे में ले गया था। यहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। लगभग दो साल पहले महिला के भाई ने राजीव को उसके साथ संदिग्ध परिस्थितियों में देख लिया। इसके बाद महिला का भाई अचानक लापता हो गया। महिला का आरोप है कि राजीव ने उसके भाई की हत्या कर दी है।महिला का आरोप है कि राजीव ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए हैं। इन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। नौकरी लगवाने के नाम पर यूपीआई बनाकर एक लाख तीन हजार रुपये और दो लाख रुपये नकद हड़प चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।