मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत

  • बेटा आपका भविष्य बहुत अच्छा है, नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो: पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई
  • फेरी लगाने गया था नोमान, घर लौटी लाश

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर रविवार को भीड़ ने जमकर बवाल किया. भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव किया और सड़क पर आगजनी की. उपद्रवियों ने 4 बाइकों और तीन कारों में आग लगा दी. एक घंटे तक उपद्रवी तांडव मचाते रहे. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई है. उनमें से एक युवक संभल के हयात नगर का रहने वाला है. मृतक युवक का नाम नोमान है. उसकी उम्र 42 साल बताई जा रही है. वह घर में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. युवक की मौत से पत्नी और 3 बच्चों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. पिता की लाश को देखकर बच्चे बेसुध हो जा रहे हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि पापा अब दुनिया में नहीं रहे.नोमान बाजार में फेरी लगाता था. वह फेरी लगाकर महिलाओं के शृंगार का सामान बेचता था. हर दिन की भांति नोमान रविवार को भी फेरी लगाने बाजार गया था. इसी दौरान हिंसा भड़क गई और उसकी गोली लगने से मौत हो गई. घरवालों ने बताया कि उन्हें ये पता ही नहीं था कि नोमान को गोली लगी है. घरवालों ने बताया कि अचानक ही उन्हें किसी का फोन आया और बताया गया कि इलाके में बवाल हुआ है. नोमान भी जख्मी हो गया है. हालांकि, युवक के शव को घर लाया गया है. नोमान के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. संभल में बवाल के बाद तनाव कायम है. मौके पर जिलाधिकारी पहुंचे हैं. एसपी 5 थानों की पुलिस के साथ मौजूद हैं. वहीं, पुलिस ने मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि मस्जिद के पास भीड़ में से कुछ उपद्रवी बाहर आए और उन्होंने पुलिस की टीम पर पथराव किया. उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. वह भीड़ में शामिल उपद्रवियों को समझाते हुए नजर आए। वह उनसे कह रहे हैं कि बेटा आपका भविष्य बहुत अच्छा है, नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो।

सीएम योगी ने सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए
पथराव के दौरान पुलिस समझाती रही, लेकिन पत्थरबाज नहीं माने। सीएम योगी ने पत्थरबाजी करने वालों पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीजीपी ने कहा- पत्थर बाजी करने वालों की पहचान जा रही है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *