कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव इजौर निवासी मोहित कुमार उम्र 26 वर्षीय पुत्र रामसरन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीते दिन गाली-गलौज को लेकर गांव के ही मकरन्द, करन, मलती पत्नी मकरन्द, मनीषा, निशा ने उसे लाठी-डन्डों से मार पीटकर घायल कर दिया था। उसने पुलिस से शिकायत की थी। ग्राम प्रधान प्रभाकर ने दोनों में समझौता कराने के उद्देश्य से अपने घर बुलाया। जहां उपरोक्त लोग मुझसे समझौते के नाम पर पैसा मांगने लगे। पैसा न देने पर उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया।