कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे अलीगंज सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव अजमतपुर कुआँखेड़ा निवासी जितेन्द्र शाक्य उम्र 24 वर्षीय पुत्र सोनपाल शाक्य अपनी बहन ललिता पत्नी अनुराग निवासी हरसारी अलीगंज गया था। वहाँ से साथी गौरी शंकर पुत्र तोताराम निवासी परौली के साथ बहन के घर से अलीगंज घूमने जा रहा था। हरसारी के निकट पहुँचते ही अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार जितेन्द्र शाक्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि साथी गौरी शंकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल गौरी शंकर को अलीगंज सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। काफी देर तक साले जितेन्द्र के घर न लौटने पर बहनोई अनुराग ने साले को फोन किया। वहीं पर खड़े राहगीर ने फोन उठाकर बताया कि जितेन्द्र की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने जॉच पड़ताल कर मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत की सूचना पाते ही मृतक की पत्नी ज्योती सहित दो बच्चे सैजल, आराध्या का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शव घर आते ही कोहराम मच गया।