मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला इंद्र निवासी हरीश पुत्र प्रहलाद सिंह व मनोज सिंह पुत्र बहादुर सिंह यादव सुबह लगभग 11 बजे प्याज की पौध लेने तालग्राम छिबरामऊ गए थे। वहां से वापस आते समय नवाबगंज रोड पर रोहिला जाग मंदिर से 50 मीटर दूरी पर सिरौली की तरफ से आ रहे साइकिल सवार कस्बा मोहम्मदाबाद के इंद्रा नगर निवासी अमर सिंह के पुत्र सत्यभान को टक्कर मार दी। हरीश नशे में बाइक चला रहा था। जिससे बाइक के पीछे बैठे मनोज की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायल हरीश व सत्यभान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा। जहां डाक्टर सन्नी मिश्रा ने हरीश व सत्यभान को राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचकर उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने शव को मोर्चरी में रखवाया। विवरण के अनुसार मनोज खेती करता था। मनोज के तीन पुत्र आयुष 16 वर्ष, अभिषेक 14 वर्ष, प्रांजल 12 वर्ष तथा दो पुत्री शिखा 18 वर्ष तथा दीपांशी 2 वर्ष हैं। पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।