शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। पति के साथ मायके जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने नगदी व जेवरात से भरा पर्स छीनकर फरार हो गये। महिला की चीखपुकार पर आसपास के लोग आ गये, लेकिन तब तक बाइक सवार लुटेरें आंखों से ओझल हो चुके थे। पीडि़त दम्पती ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना शमशाबाद पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि हल्का हमारा नहीं है, लेकिन जब मिर्जापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जानकारी मिलते ही थाना शमशाबाद पुलिस सक्रिय हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के झौआ रम्पुरा निवासी अरविन्द राजपूत अपनी पत्नी उमा राजपूत को लेकर उसके मायके बाइक से जलालाबाद जा रहे थे। जैसे ही ढाईघाट पुल के उत्तरी तट पर पहुंचे, तभी पीछे से अपाचे सवार दो लोग आये और कई बार बाइक से आगे निकले और फिर पीछे हो गये और इसी दौरान मौका पाकर बाइक सवार युवक ने मेरी पत्नी के हाथ से पर्स छीन लिया और आगे की ओर भाग गये। पर्स में 30 हजार रुपये की नगदी, एक हार, टीका, अंगूठी, झुमकी, कंधनी, मांग बेंदा थी। लगभग नगदी सहित सारा सामान चार लाख कीमत का बताया जा रहा है। पीडि़ता के शोर मचाने पर आसपास के लोग भाग कर आ गये, लेकिन तब तक पर्स छीनने वाले बाइक सवार लुटेरे आंखों से ओझल हो चुके थे। पीडि़त ने घटना की सूचना मिर्जापुर व शमशाबाद पुलिस को दी। शमशाबाद पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मामला मेरे क्षेत्र का नहीं है। जब शमशाबाद पुलिस को पता लगा कि मिर्जापुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है, तो शमशाबाद पुलिस भी जांच पड़ताल को पहुंच गयी और माना की घटना उनके ही क्षेत्र की है। थानाध्यक्ष के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल चल रही है। हो सकता है घटना कैमरे में कैद हो गयी हो।