अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना राजेपुर में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है। सडक़ के किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कोई भी संकेतक चिन्ह नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव दहेलिया निवासी युवक राजू पुत्र पूसेलाल उम्र 21 वर्ष जो घर से बाइक लेकर चला था, लेकिन किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को फोन पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां ड्यूटी पर तैरना डॉक्टर प्रीति राजपूत के द्वारा युवक राजू को मृत घोषित कर दिया गया तथा पुलिस को सूचना भेज दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मृतक दो भाई बताया जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने बताया तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।