नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी और शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित विकास खंड कार्यालय परिसर में स्थित खंड शिक्षा कार्यालय पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बुलायी। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैठक का प्रथम एजेंडा विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या तथा डीबीटी पर चर्चा, आउट ऑफ स्कूल के बारे में कई बिंदुओं पर जानकारी, नेपाल-भारत लक्ष्य के तहत योजनाओं पर जानकारी, आदि पर चर्चा की। इसके अलावा अन्य कई बिन्दुओं पर खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों से बातचीत की। इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, कार्यालय सहायक मूवी सहमत, सनोज कुमार, वरिष्ठ लिपिक सुशील कुमार, प्रधानाध्यापक प्रदीप पाल, शालिग्राम गंगवार, प्रशांत कटियार, संजीव रंजन, आशीष यादव, रोहित द्विवेदी, सुनीलपाल, राजीव राजपूत तथा क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापकगण बैठक में मौजूद रहे।