कंपिल, समृद्धि न्यूज। खेतों से चारा काटकर घर आ रहे युवकों की नाव पलट गयी। जिससे तीन युवक डूब गए। ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया। जबकि एक युवक डूब गया। पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी नीतेश राजपूत अपने दो साथियों हरदौल व प्रताप सिंह के साथ शनिवार सुबह नाव से चारा लेने खेतों की तरफ गए थे। खेतों में बाढ़ का पानी भरा है। जिससे ग्रामीण चारा लाने के लिए नाव का उपयोग करते हैं। चारा लाते समय अचानक नाव पलट गयी। जिससे तीनों युवक डूबने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने हरदौल व प्रताप सिंह को बचा लिया। जबकि नीतेश गहरे पानी में जाने से डूब गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। स्वजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। युवक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया युवक की तलाश की जा रही है।