जन्माष्टमी पर गांव में झांकी देखने गयी थी दोनों, घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी
पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
परिजन हत्या कर दोनों के शवों को फांसी पर लटकाने का लगा रहे हैं आरोप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियों का शव आम के पेड़ पर फाँसी के फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतरवाकर जाँच पड़ताल की तथा शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव भगौतीपुर निवासी बबली जाटव उम्र 16 वर्षीय पुत्री रामवीर जाटव अपने पड़ोस की बचपन की सहेली शशी जाटव 14 वर्ष पुत्री पप्पू जाटव बीती रात्रि जन्माष्टमी के त्योहार पर झांकी देखने गयी थीं। वापस न लौटने पर परिजनो ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह अपने घर के पीछे आम के बाग मे शौचक्रिया करने गई फूलमती पत्नी मैकूलाल ने किशोरियों के शवों को फाँसी के फन्दे पर लटका देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,कोतवाली प्रभारी रामअवतार, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार, मंडी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार कश्यप ने पहुंचकर दोनों शवों को उतरवाया और जाँच पड़ताल की। जाँच पड़ताल के दौरान घटनास्थल के पास एक मोबाइल फोन व एक सिम बरामद की। वहीं पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की जानकारी मिलने पर एसओजी प्रभारी जितेंद्र पटेल ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जाँच पड़ताल कर मृतका बबली जाटव के परिजनों से पूछताछ की। चर्चा के अनुसार बीती रात्रि बबली जाटव अपनी बहन अक्षरा 11वर्ष तथा सहेली शशी के साथ बुआ सोनी पत्नी मनोज कुमार निवासी दिल्ली जो अपने भाई अमरपाल के यहाँ गाँव भगौतीपुर में आई थी। तीनों लोग झॉकी देखने गये थे और रात्रि में वापस आ गये थे। अक्षरा घर पर जाकर लेट गयी। जबकि, बबली जाटव और शशी सामने वाले घर में लेट गईं। उसके बाद बबली जाटव और शशी दोबार घूमने गयीं और सुबह दोनों के शव गांठ बांधकर जोड़े गये दुपट्टे के सहारे आम के पेड़ पर लटके पाये गये। वहीं परिजन दोनों की हत्या कर शव को लटकाये जाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं मृतका शशी की मां रेखा लगभग 15 वर्ष पूर्व अपने दो बच्चे शशी व अंकित को छोडक़र अपने प्रेमी अशोक के साथ धर्मपुर थाना कम्पिल भाग गई थी।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
कायमगंज। कोतवाली कायमगंज के अंतर्गत गांव भगौतीपुर में हुई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर जोगेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये।
पीएम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की पुष्टि-सीएमओ
कायमगंज। कोतवाली कायमगंज के अंतर्गत गांव भगौतीपुर में हुई घटना पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0अवनींद्र कुमार ने बताया कि दोनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव का पोस्टमार्टम डॉ0 विकास पटेल और डॉ0 मान सिंह के पैनल से हुआ। मौत का कारण फांसी लगना ही आया है। दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड बनाकर जाँच के लिए भेजी गयी है। जिसकी रिपोर्ट आने पर दुष्कर्म हुआ या नहीं, पुष्टि हो जायेगी।