दहेज उत्पीडऩ के मामले में ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की पूरी न होने पर मारपीट कर महिला को घर से निकाल देने के मामले में ससुरालीजनों के विरुद्ध पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार गोरी उर्फ पूजा पुत्री राम सिहासन निवासी सैनिक कॉलोनी नगला दीना ने कोतवाली फतेहगढ़ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह 6 दिसंबर 2021 को तरुण कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी 21/137 सिंघम मोतीपुर थाना लोहा मंडी आगरा के साथ हुआ था। पिता ने ससुरालीजनों की मांग पर 15 लख रुपए शादी में खर्च किए। गोद भराई में1 लाख रुपये की नगदी सहित सोने चांदी अन्य समान दिया। तिलक में 5 लाख की नगदी, गृहस्ती का सारा सामान दिया। शादी के दो-तीन दिन बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और कहा कि तुम्हारे पिता तो पुलिस विभाग में है चार पहिया गाड़ी लाने का दबाव बनाने लगे। ससुराल वालों द्वारा सारी बात अपने पिता को बताई। पिता ने समझाया कि बातचीत से मामला निपट जाएगा। मेरे पिता संजीव कुमार राकेश चंद को साथ लेकर मेरी ससुराल आए और पंचायत में समझौता कराकर घर चले गए। 10 मार्च 2022 को मेरे पति तरुण व ससुर सुनील कुमार, सास प्रेमलता, ननद शिवानी, ससुर के बड़े भाई नरोत्तम व उसका लडक़ा हेमंत कुमार ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक यातनाएं देना शुरू कर दिया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी तथा मेरे आभूषण छीन लिए और एक राय होकर घर से धक्का मार कर निकाल दिया। मुझे उक्त लोगों ने फतेहगढ़ स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उपरोक्त ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *