निलंबित उचित दर विक्रेता पर कालाबाजारी के चलते मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। निलंबित उचित दर विक्रेता अवशेष खाद्यान्न की कालाबाजारी कर लेने के मामले में पूर्ति निरीक्षक कायमगंज ने गठित टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निंलबित विक्रेता राकेश कुमार विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताते चले कि विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत कक्योली निवासी राम तिवारी ने ग्राम के उचित दर विक्रेता राकेश कुमार द्वारा नियमानुसार राशन न बांटे जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में शिकायत पंजीकृत करायी थी। जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर कराई गई। जांच में विके्रता द्वारा वितरण में गम्भीर अनियमितता किया जाना पाये जाने पर उसकी उचित दर दुकान का अनुबन्ध पत्र निलम्बित करते हुए विक्रेता राकेश को उचित दर दुकान पर उपलब्ध अवशेष खाद्यान्न पड़ोसी ग्राम कढि़उली के उचित दर विक्रेता मनोरमा के सम्बद्ध कर हस्तांतरित किये जाने के निर्देश दिये थे, किन्तु विके्रता राकेश कुमार द्वारा अवशेष खाद्यान्न 8.48 कुं0 गेहूॅ, 31.95 कु0 चावल एवं 6 किलो ग्राम चीनी सम्बद्ध उचित दर विक्रेता मनोरमा को उपलब्ध नहीं करायी गयी। जिसकी पूर्ति निरीक्षक कायमगंज को भेजकर प्रकरण की जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि निलम्बित विके्रता राकेश कुमार ग्राम पंचायत कक्यौली द्वारा अवशेष खाद्यान्न 8.48कु0 गेहूॅ, 31.95कु0 चावल एवं 6 किलो ग्राम चीनी नफा नाजायज कमाने के उद्देश्य से कालाबाजारी कर ली गई है। प्रकरण में जिलाधिकारी से 26 नवम्बर को अनुमति प्राप्त कर उनके निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक कायमगंज द्वारा थाना नबाबगंज में निलम्बित विके्रता राकेश कुमार ग्राम पंचायत कक्यौली विकासखण्ड नबाबगज के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उन्होंने समस्त उचित दर विक्रेताओं को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देशित किया कि वह कार्ड धारको को नियमानुसार आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी उचित दर विके्रता के विरूद्ध खाद्यान्न वितरण में अनियमितता/ कालाबाजारी सम्बन्धी किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय/विधिक कार्यवाही की जायेगी। समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वह वितरण के दौरान अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पारदर्शी वितरण कराना सुनिश्चित करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *