बंदी के दिन खुलीं 24 दुकानों के काटे गये चालान

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। कस्बा नवाबगंज में मंगलवार के दिन बाजार बंदी न होने पर सक्रिय हुई नगर पंचायत टीम ने दुकानदारों के चालान काटे।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर लोगों ने सूचना दी कि उनकी बाजार बंदी के दिन यानी मंगलवार को सभी दुकानदार दुकान खोले हुए हैं। सूचना पाकर नगर पंचायत विभाग की टीम सक्रिय हुई। सक्रिय टीम के साथ वरिष्ठ लिपिक विकास कुमार पूरी टीम के साथ तथा थाना पुलिस को साथ लेकर बाजार में निकले, लेकिन नगर पंचायत की सक्रियता को देखते हुए लोग दुकान बंद करने लगे, लेकिन धीरे-धीरे नगर पंचायत की टीम पूरे बाजार में फैल गई और खुली दुकानों के फोटो लेकर 24 दुकानों के चालान काटे। वहीं वरिष्ठ लिपिक विकास कुमार ने बताया कि अब लगातार खुली दुकानों के प्रति अभियान चलाया जाएगा और हर सप्ताह खोली गई दुकानों के चालान काटे जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक विकास गंगवार, हितांशु गंगवार, कल्लू सिंह ठाकुर, अंबुज भारद्वाज तथा थाने के दरोगा कस्बा इंचार्ज गिरीश चंद्र, कांस्टेबिल, अरविंद कुमार ने बाजार बंदी में नगर पंचायत की टीम का सहयोग किया।

सभी ने बंद की दुकानें, असरदार खोले रहे दुकानें

कस्बा नवाबगंज में नगर पंचायत के द्वारा बाजार बंदी का अनुपालन कराने के लिए नगर पंचायत कर्मी बाजार में निकले, तो छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर लीं। वहीं बड़े असरदार दुकानदार दुकान खोल रहे। जिससे व्यापारियों को यह कहते सुना गया की नगर पंचायत के कर्मचारी मुंह देखी कार्रवाई कर रहे हैं। सरदार लोगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं भाजपा नेता विजय फर्नीचर हाउस की बंद दुकान में नगर पंचायत कर्मचारी व्यापारी भाजपा नेता विजय फर्नीचर हाउस के मालिक के बताए अनुसार उनकी बंद दुकान में जमाने के रसीद काट कर डाल ले गए जिस पर उन्होंने बताया की नगर पंचायत कर में कौन से बात करनी चाहिए लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *