कमालगंज, समृद्धि न्यूज। फाइलेरिया की दवा व कीड़ों की दवा पीने से बच्चे की हालत बिगड़ गयी। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र की तरफ से पहुंची टीम ने रानीपुर के खजुरिया नगला प्राइमरी स्कूल में फाइलेरिया तथा कीड़ों की बच्चों को दवाई पिलायी गयी। दवा पीने वाले बच्चों की संख्या ६२ रही, लेकिन दवाई पीने के बाद एक बच्चे मानव पुत्र दीपक की हालत बिगड़ गयी। बच्चे के घरवालों ने बताया कि जैसे ही मेरे बच्चे मानव ने दवाई खायी, वैसे ही उसे उल्टी आई तथा उसके पेट में दर्द होने लगा। उसके हाथ पैर सब ठंडे हो गए और वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की मां सलोनी देवी ने बताया कि आशा मीनू देवी ने सभी बच्चों को दवा पिलाई थी।