बिजली पोल के स्टीव वायर में आ रहे करंट से विकलांग ई-रिक्शाचालक की मौत

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली पोल के स्टीव वायर से ई-रिक्शा छू गया। जिससे उसमें उतरे करंट की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव तेरा निवासी सेवानिवृत्त फौजी हरिनंदन सिंह का 38 वर्षीय पुत्र भानु प्रताप उर्फ सचिन रोज की भांति शौच के बाद फ्रेश होकर अपने खेत देखने के लिए अपने ई-रिक्सा से जा रहा था। सुबह लगभग 6.30 बजे घर से निकलते ही दस कदम की दूरी पर लगे बिलजी पोल के लटक रहे स्टीव वायर में करेंट आ रहा रहा था। जिसकी जानकारी भानु प्रताप को नहीं थी। भानु का ई-रिक्शा स्टीव वायर में टच हो गया। जिससे पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया। भानु प्रताप की चीख सुनकर घर वाले आए और बांस की सहायता से स्टीव वार को अलग किया और आनन-फानन में भानु प्रताप को निजी वाहन से प्राइवेट हॉस्पिटल दिखाने ले जा रहे थे, तभी रास्ते में गैसिंगपुर के पास भानु प्रताप की मृत्यु हो गई। भानु प्रताप प्राथमिक विद्यालय गैसिंगपुर में अनुदेशक कला वर्ग पद पर तैनात थे। मृतक की पत्नी किरण देवी विकलांग हैं तथा तीन बच्चे पुत्री सिद्धि 6 वर्ष, पुत्र अभिनय 5 वर्ष, पुत्री रितिका 3 वर्ष है। घटना जानकारी पर नायब तहसीलदार हर्षित कुमार तथा कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आसपास के लोगों तथा मृतक के भाई भूपेंद्र ने जानकारी दी है कि पिछले 15 से 20 दिन पहले बिजली विभाग की एक टीम गांव में चेकिंग के लिए आई थी जिसमे जेई भी साथ में थे। जो बकायेदारों के कनेक्शन काट रही थे और बिजली के बिल को जमा करने के लिए बोल रही थे, तभी बिजली विभाग के कर्मचारियों से बोला था कि ये स्टीव वायर जो लटक रही हैं अगर इसमें करंट आ गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है, तो कर्मचारियों ने बोला था की उसमे करेंट नहीं आता। अगर बिजली विभाग द्वारा उस स्टीव वायर को हटा दिया जाता तो यह घटना नहीं होती। मृतक की पत्नी किरण देवी तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *