फसल देखने खेत जा रहा था
एटा: बुधवार की शाम खेत जा रहे किसान राजकुमार को सांड ने पटककर मार डाला। ग्रामीणों ने किसी तरह सांड को भगाया। कुछ उम्मीद लगाकर घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने भी किसान की मौत की पुष्टि कर दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। लोगों में अन्ना पशुओं के प्रति आक्रोश है। निधौली कलां थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव निवासी जयप्रकाश ने बताया कि बड़े भाई राजकुमार (33) बुधवार की शाम फसल देखने खेत की ओर गए थे। वहां फसल में घूम रहे एक सांड़ ने उनको सींगों से उठाकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भागकर आए और उनको सांड़ से बचाया। इसके बाद घर पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही हम लोग खेत पर पहुंचे और वहां से भाई को उठाकर मेडिकल कॉलेज लाए। यहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया।