फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शार्ट सर्किट से कबाड़ की दुकान में आग लग गयी। जिससे इलाके हडक़ंप मच गया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र हाथीखाना निवासी लाल सिंह की कोआपरेटिव बैंक के पीछे गीतापुरम कालोनी में कबाड़ की गोदाम है। मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे पांच केवल में शार्ट सर्किट होने से गोदाम में चिंगारी गिरने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस व गोदाम मालिक एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस तत्काल मौक पर पहुंची व करीब 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। स्थानी लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गोदाम मालिक लाल सिंह ने बताया कि आग से लगभग लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।