फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा कच्ची शराब को निर्मित करने वाले व बेचने वाले चार अभियुक्तगण को मय शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया।
अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना कादरीगेट क्षेत्रान्तर्गत लकूला गिहार बस्ती में अभियुक्तगणों द्वारा अवैध कच्ची शराब को निर्मित करने तथा बेचने की मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर आबकारी निरीक्षक कुमार गौरव सिंह ने अपनी टीम व आमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कादरीगेट ने अपने फोर्स के साथ लकूला गिहार बस्ती में छापा मारा। जहां से अभियुक्तगण १. अरुण गिहार पुत्र हुकुम सिंह निवासी मेहरुपुर रावी थाना कमालगंज, २. रिषभ गिहार पुत्र रामबाबू निवासी गिहार बस्ती लकूला थाना कादरीगेट, ३. साजन गिहार पुत्र महावीर निवासी गिहार बस्ती लकूला थाना कादरीगेट,४. रिंकू पुत्र सुरेश सिंह गिहार निवासी बबलू ठेकी लालगेट थाना कादरीगेट को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 0262/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों के पास से 80 लीटर कच्ची शऱाब, 50 लीटर की एक प्लास्टिक की कैन, 02 अदद 10-10 लीटर की पीपिया व 02 अदद पीपिया 05-05 लीटर में व शऱाब बनाने के उपकरण 03 अदद सिलेण्डर बड़े, 05 अदद सिलेण्डर छोटे, 02 अदद चूल्हे, 04 अदद कनस्तर जिनमें पाइप लगी, 04 अदद पतीले, 04 अदद कीप व बेकर्सयीस्ट व गुड व 04 अदद कांच की बोतल बरामद हुईं। अभियुक्त साजन पर छह मुकदमे तथा अभियुक्त रिंकू पर एक मुकदमा पंजीकृत है।