गाजियाबाद: पुलिस ने वेव सिटी थाना क्षेत्र से 200 प्रतिबंधित तोतों को बरामद किया है. यह तोते, तस्करी कर गाजियाबाद के रास्ते जयपुर ले जाए जा रहे थे. लिपि नगायच, एसीपी वेव सिटी के अनुसार, 29 नवंबर को थाना वेव सिटी पर गौरव गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई. तहरीर में मुरादाबाद से तोतों की तस्करी की जानकारी दी गई थी. पुलिस ने बस के चालक महावीर सिंह को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य दो अभियुक्त, शकील खान और तौफीक खान, अब भी फरार हैं. महावीर सिंह ने पूछताछ में बताया कि शकील और तौफीक ने मुरादाबाद से 200 तोतों को पिंजरे में बंद कर बस में लोड कराया था और उन्हें जयपुर ले जाने का निर्देश दिया गया था.क्षेत्रीय वन अधिकारी निमी कुचिया ने बताया कि, गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी से बरामद किए गए तोतों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुष्टि की गई कि सभी तोते स्वस्थ हैं. उन्हें गाजियाबाद के सिटी फोरेस्ट में खुले आसमान में छोड़ दिया गया. यह सुनिश्चित किया गया कि ये तोते प्राकृतिक आवास में लौट सकें और उन्हें फिर से खुली हवा में जीने का मौका दिया गया.