पिता ने रिश्तेदार के खिलाफ लिखवाया मुकदमा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जा नगला निवासी राजेश पुत्र शालिग्राम ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया दिनांक 08.11.२०24 को समय करीब शाम 4.00 बजे मेरी पुत्री प्रांशी घर पर थी तथा उसने कहा कि वह रिश्तेदार अंकित वर्मा पुत्र हंस राम वर्मा निवासी पट्टी नगला थाना नयागांव जिला एटा के साथ दवा लेेने जा रही है। शाम करीब ६:०० बजे प्रांशी ने फोन किया कि अंकित उसे बेवर रोड स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास छोडक़र चला गया है। जिस पर मैं तुरंत प्रांशी के पास पहुंचा, तो उसने बताया अंकित वर्मा पुत्र हंसराज गांव पट्टी नगला नयागांव एटा एवं उषा देवी पत्नी हंसराज, पुष्पा देवी पत्नी बृजेश कुमार, गांव वनके नगला भोगांव जिला मैनपुरी मुझे यहां पर छोड़ गए। करीब 20 मिनट बाद प्रांशी को उल्टी होने लगी, तो पीडि़त प्रांशी को गायत्री अस्पताल फर्रुखाबाद में ले जाकर भर्ती कराया। उसके बाद आगरा एवं उसके बाद सैफई भर्ती करवाया गया। दिनांक 21.11.२०24 को समय पुत्री की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।