आरोपियों पर कार्यवाही करने के बजाय पुलिस ने पीडि़त को ही थाने में बैठाया

 बीते दिनों गंगा स्नान कर घर जाते समय कुछ लोगों ने मारपीट कर लूटी थी नगदी व सोने के आभूषण
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा स्नान करने आये युवक के साथ हुई लूट की घटना के मामले में अभी तक क्या कार्यवाही हुई इसकी जानकारी करने जब वह शमशाबाद थाने पहुंचा तो एसओ ने उसके साथ अभद्रता की और उसे ही थाने में बिठा लिया, पीडि़त ने ऐसा आरोप लगाया है।
बताते चले कि दीपक पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम मोती नगला पैलानी उत्तर थाना कलान जनपद शाहजहांपुर जो 15 नवम्बर को करीब समय सुबह 10 बजे अपने रिश्तेदार ड्राइवर जयवीर पुत्र खूब सिंह निवासी हुस थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर की ओमनी गाड़ी संख्या यूपी 27एई/1739 के साथ पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने आया था। ढाई घाट शमशाबाद से स्नान करके वापस गाड़ी से जाने लगे, तभी बारामासी बाबा आश्रम के पास १५ लोग लाठी-डंडे लिये थे, जिन्होंने मेरी गाड़ी रोंक ली। सभी ने मिलकर ड्राइवर के साथ मारपीट शुरु कर दी। मोबाइल व 10300 रुपये व दुकान व घर की चाबी जबरियन जेब से निकाल ली। हम बचाने गये तो आरोपियों ने मुझे भी मारा और गले से सोने की चेन तोड़ ली। गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। कुछ लोगों को मैने पहचान लिया। जिसमें एक व्यक्ति उमेश पुत्र नरेन्द्र व उसका पिता, हरीराम पुत्र नामालूम, विपिन, सर्वेश पुत्र नामालूम निवासी मंझा शरीफपुर थाना शमशाबाद के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। उस दौरान पुलिस ने पीडि़त से कहा था कि जांच कर कार्यवाही करेंगे। रविवार को जब वह थाने शमशाबाद पहुंचकर घटना के संदर्भ में दिये गये प्रार्थना पत्र अभी तक क्या कार्यवाही हुई जानकारी करनी चाहीं तो पीडि़त का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने भद्दी भद्दी गालियां दी और थाने में बैठा लिया और तूझे जेल भेजेगें। इस संदर्भ में संवाददाता ने जानकारी करनी चाहीं तो कोई सम्पर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *