फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने आवास में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल डी0आर0 कौंडल जो आवास नंबर ईडब्लूटी 4/2 ऑफिसर्स लिविंग कैण्ट फतेहगढ़ में रहते थे। सोमवार को उन्होंने अपने कमरे के पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में तहरीर नरेशचंद्र द्विवेदी मेजर आर्मी कैण्ट फतेहगढ़ ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर घटना की फौती दर्ज की गयी है। मौके पर महिला उप निरीक्षक रक्षा सिंह, कांस्टेबिल नरेन्द्र कुमार ने शव का पंचनामा भरा और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की पत्नी विधिचन्द्र मौजूद रहीं। मृतक लेफ्टिनेंट कर्नल जबल जमरोट जिला सोलन हिमांचल प्रदेश के निवासी थे।